Paytm पेमेंट्स बैंक के लिए RBI ने एक आदेश जारी किया था. केंद्रीय बैंक ने कंपनी पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद Paytm के शेयर तेजी से गिर रहे है.
Paytm Payment Bank द्वारा ग्राहकों को भेजे गए ईमेल में कंपनी की तरफ से कहा गया कि RBI के निर्देश का उनके मौजूदा बैलेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा, ईमेल में कहा गया कि कस्टमर्स के पैसे कंपनी के साथ पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इस मेल में कस्टमर्स से ये भी कहा गया कि वो 29 फरवरी के बाद से वो अपने अकाउंट/वॉलेट में 29 फरवरी के बाद से कोई पैसा नहीं जमा कर पाएंगे।ईमेल में आगे कहा गया,”हालांकि, 29 फरवरी 2024 के बाद भी अपने मौजूदा अकाउंट से पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं होगी.”
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भी एक्स X पर जानकारी साझा की:
Paytm पेमेंट्स बैंक के लिए RBI ने एक आदेश जारी किया था. केंद्रीय बैंक ने कंपनी पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद Paytm के शेयर तेजी से गिर रहे है।
Paytm पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) ने 2 फरवरी को अपने कस्टमर्स से कहा है कि उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है. कंपनी की तरफ से इस संबंध में अपने कस्टमर्स को मेल (Paytm Customers Money) भेजा गया है. यह जानकारी तब सामने आई है जब दो दिन पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कंपनी पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी थी. ऐसे में Paytm 29 फरवरी के बाद बैंकिंग सुविधा नहीं दे पाएगा।
इसी के साथ Paytm की दूसरी सब्सिडरी कंपनी Paytm Money, जो एक स्टोक मार्केट ब्रोकर है ने भी अपने ग्राहकों को ईमेल की जरिए सूचित किया कि, Paytm Payment Bank पर की गई कार्यवाही का उसके कामकाज पर कोई प्रभाव नहीं होगा क्योंकि समुचित कार्यवाही केवल पेटीएम पेमेंट बैंक के लिए है और पेटीएम मनी ( Paytm Money) के ग्राहकों का पैसा सुरक्षित है और ग्राहक पहले की तरह ही पेटीएम मनी की सुविधाओ का लाभ उठा सकते है।
Paytm Payment Bank द्वारा ग्राहकों को भेजे गए ईमेल में कंपनी की तरफ से कहा गया कि RBI के निर्देश का उनके मौजूदा बैलेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा, ईमेल में कहा गया कि कस्टमर्स के पैसे कंपनी के साथ पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इस मेल में कस्टमर्स से ये भी कहा गया कि वो 29 फरवरी के बाद से वो अपने अकाउंट/वॉलेट में 29 फरवरी के बाद से कोई पैसा नहीं जमा कर पाएंगे।
ईमेल में आगे कहा गया,”हालांकि, 29 फरवरी 2024 के बाद भी अपने मौजूदा अकाउंट से पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं होगी.”
Paytm को पहले भी मिल चुका है नोटिस
इससे पहले 11 मार्च 2022 को RBI ने Paytm को एक नोटिस जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि आपका पेमेंट्स बैंक नए कस्टमर्स नहीं जोड़ सकता है. RBI ने पेमेंट्स बैंक की एक IT टीम से ऑडिट कराने की भी बात कही थी. इस ऑडिट के बाद RBI की तरफ से कहा गया था कि Paytm के पेमेंट्स बैंक में कई खामियां पाई गई हैं और उसने RBI के द्वारा बनाए नियमों की अवहेलना की है.इस सब के बाद RBI ने साल 1949 के बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के सेक्शन 35A का इस्तेमाल किया, इस अनुच्छेद के तहत RBI बैंकिंग सेवाओं को निर्देश जारी करने का अधिकार रखता है, इसी के तहत RBI ने Paytm पेमेंट्स बैंक के लिए नया आदेश जारी कर दिया।
इस आदेश के जारी होते ही एक फरवरी के दिन Paytm के शेयर्स में बड़ी गिरावट देखी गई. मार्केट खुलते ही Paytm के शेयर्स धड़ाम (Paytm Share Price) हो गए। मार्केट के दो दिन के सेशन में कंपनी के शेयर्स में 40 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और उनमें लोअर सर्किट लग गया, कंपनी के शेयर पहले 761 रुपये से 609 रुपये पर फिर उसके बाद 609 रूपये से 487 रूपये पर पहुंच गए और फिर से लोअर सर्किट लग गया, निवेशकों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है।
हालांकि भारत की इतनी बड़ी पेमेंट कंपनी पर हुआ एक्शन बहुत ही चिंता का विषय है, अब देखना होगा की पेटीएम अपने ग्राहकों और निवेशकों का विश्वास बनाए रखने के लिए आगे क्या कदम उठाता है।