लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 195 नाम शामिल जानें कितनो के नाम काटे और किस को कहा से मिला मौका…

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट में मुख्य रूप से 28 महिलाओं, 47 युवा उम्मीदवार, 27 एससी, 18 अनुसूचित जनजाति और 57 पिछड़ा वर्ग को टिकट दिया गया है. वहीं इस सूची में पार्टी ने उत्तर प्रदेश के 51 उम्मीदवारों का एलान किया गया है, साथ ही पार्टी हाईकमान द्वारा बहुत बड़ी तादाद में मौजूदा सांसदों के टिकट काटे है और दो सांसद खुद ही चुनाव लडने को मना कर चुके है। इसके पीछे पार्टी का 400 विजय सीट का लक्ष्य बताया जा रहा है।

अभी चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है, आने वाले सप्ताह में शायद चुनाव आयोग अपने पत्ते खोल देगा, परंतु उससे पहले देश की शासित पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 195 नाम शामिल जानें कितनो के नाम काटे और किस को कहा से मिला मौका...

जिन 195 सीटो पर घोषणा हुई है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने का मौका मिला है, जोकि लिस्ट के मुख्य पृष्ठ पर पहले नंबर पर आते है और अन्य कद्दावर नेता जैसे गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah) गांधी नगर से और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) लखनऊ से चुनावी मैदान में उतारे गए हैं।

BJP Candidate List

बीजेपी ने यूपी में कई नेताओं को दोबारा रिपीट किया है और उनपर फिर से भरोसा जताते हुए प्रथम लिस्ट में शामिल किया है , इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, एक्ट्रेस हेमा मालिनी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति बड़ा चेहरा हैं जिन्हें फिर से टिकट दिया गया है. स्मृति ईरानी ने 2019 में अमेठी से चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया था. इस बार भी उन्हें वहीं से टिकट दिया गया है. दूसरी तरफ हेमा मालिनी को एकबार फिर मथुरा से ही टिकट दिया गया है. भोजपुरी सिनेमा का जानामाना चेहरा दिनेश लाल निरहुआ आजमगढ़ उपचुनाव में जीतकर लोकसभा पहुंचे थे, उन्हें दोबारा यहां से टिकट दिया गया है. आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है. 

उधर, रवि किशन को एकबार फिर गोरखपुर से मैदान में उतरेंगे. पिछले चुनाव रवि किशन ने 2017 में बीजेपी को ज्वाइन किया था. उन्हें 2019 में बीजेपी ने गोरखपुर से टिकट दिया और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को तीन लाख से ज्यादा वोटों से  हराया था।

जबकि फिलहाल राज्यसभा आए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को राजस्थान के अलवर, मनसुख मांडविया को गुजरात के पोरबंदर और राजीव चंद्रशेखर को केरल के तिरूअनंतपुरम से टिकट दिया गया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव देब को भी टिकट मिला है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोटा से फिर से टिकट मिल गया है। 

पूरी लिस्ट यहां देख सकते है:

सामान्य तौर पर भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची मे बड़ी संख्या में चेहरे का बदलाव करती है। लेकिन इस बार अब तक जारी सूची में बदलाव केवल उन राज्यों में दिख रहा है जहां विपक्षी गठबंधन का नया समीकरण उभरा है या फिर उम्मीदवार के खिलाफ भारी सत्ताविरोधी लहर है जिस कारण कई मुख्य नेताओ के टिकट काटे है जिसमे से दिल्ली में ही चार सिटिंग एमपी शामिल हैं: 

गौतम गंभीर: पूर्व क्रिकेटर और सांसद स्वयं सोशल मीडिया पर चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके है और आने वाले समय में अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते है इस जानकारी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी किया था।

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 195 नाम शामिल जानें कितनो के नाम काटे और किस को कहा से मिला मौका...

मीनाक्षी लेखी: इनका टिकट कटकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज पर भरोसा जताया है।

रमेश बिधूड़ी: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी का भी टिकट दिया है. उनकी जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने पिछली साल संसद में दानिश अली के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था।

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन: बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए 2 बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

परवेश सिंह वर्मा:  पश्चिमी दिल्ली सीट से 2 बार के सांसद परवेश सिंह वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत को टिकट दिया है।

कुल 33 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए है जिनमे जयंत सिन्हा , साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, रमाकांत भार्गव, बाबुल सुप्रियो और अन्य शामिल है

हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा भी राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर चुके है और बाबुल सुप्रियो की जगह पवन सिंह भोजपुरी गायक और अभिनेता को प. बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार बनाया गया परंतु वो भी चुनाव लड़ने को मना कर चुके है।

इसी के साथ विपक्ष का कहना है, कि भाजपा और उसके प्रत्याशी हर के डर से बौखला गए है।

और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे awaazkhabar.com/

Leave a Comment