क़तर ने पहले की मौत की सज़ा माफ और अब 8 भारतीयों को किया रिहा, 7 नागरिक सकुशल भारत लौटे
क़तर ने पहले की मौत की सज़ा माफ और अब 8 भारतीयों को किया रिहा, 7 नागरिक सकुशल भारत लौटे
भारतीय सैनिको को क़तर के खिलाफ इस्राइल से जासूसी के आरोप लगाए गए थे और 30 अगस्त 2022 को इनको गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके लिए क़तर सरकार ने आठों भारतीयों को मौत की सजा सुना दी थी हालांकि इन सजाओं को दिसंबर 2023 में भारत के डिप्लोमेटिक दबाव के चलते उम्र कैद में बदल दिया गया था।